प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चो की मां,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /अरुण कुमार

फारबिसगंज में दो बच्चो की मां प्रेमी के साथ नकदी सहित जेवरात लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है ।पीड़ित पति ने घटना के बाद थाना में आवेदन देकर उचित कारवाई की गुहार लगाई है ।घटना फारबिसगंज के खेरखा गांव की है । जहा पीड़ित पति धीरेंद कुमार दास ने बताया की उसकी पत्नी घर में रखा हुआ ढाई लाख रूपया ,एक भरी सोना,50 भरी चांदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई ।

धीरेंद्र ने कहा की उसकी पत्नी इससे पहले भी फरार हुई थी लेकिन तब गांव में पंचायत के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया था ।लेकिन अब एक बार फिर से फरार होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है ।धीरेंद्र ने कहा की वो टेंट का काम करता है और काम के लिए घर में रूपया जमा करके रखा था लेकिन उसकी पत्नी मौका देख कर सबकुछ लेकर फरार हो गई ।वही धीरेंद्र ने कहा की उसे पत्नी से कोई लेना देना नही है बस बच्चो की सकुशल बरामदगी चाहता है क्योंकि उसे शक है की कही उसके बच्चो की हत्या न कर दी जाए ।धीरेंद्र द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट चुकी है।

प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चो की मां,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!