किशनगंज /प्रतिनिधि
राम सेना की ओर से स्थानीय हलीम चौक श्मशान घाट काली मंदिर से रामनवमी पर्व भव्य शोभायात्रा निकाली गई . यात्रा को आरएसएस जिला कार्यवाह देवदास ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर रवाना किया।शोभा यात्रा में मुहल्ले सहित आस पास के सैकडो ऊर्जावान युवा शामिल हुए।

राम सेना के अध्यक्ष चंद्र किशोर राम ने बताया कि राम सेना द्वारा शोभायात्रा में बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम, लक्ष्मण और सीता और महाबली हनुमान की वेशभूषा में झांकी निकाली गई। जिसमें राम सेना के संगठन मंत्री धीरज पासवान कोषाध्यक्ष उदय चौधरी सह कोषाध्यक्ष राजा पासवान मीडिया प्रभारी राहुल पासवान गोपी राम शिवा पासवान गौरव पासवान गौरव राम मुरली झा सुनील सिंह इंदर ऋषि आनंद ऋषि राहुल दास विजय देव अभिजीत देव सभी राम सेना के सैनिक मौजूद थे | शोभायात्रा ने हलीम चौक से खगड़ा होते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ नगर भ्रमण किया ।