परिजनों में हर्ष का माहौल
टेढ़ागाछ/किशमगंज।टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत के वार्ड नंबर 3 स्थित कुवाड़ी गाँव के मंगल मुर्मुर का बेटा देवी लाल मुर्मुर मैट्रिक परीक्षा 452 अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से पास किया है।ज्ञात हो कि देवी लाल मुर्मुर गाँव के ही विद्यालय में पढ़ कर गाँव के साथ साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है। देवी लाल मुर्मुर उत्क्रमित उ०वि०कुवाड़ी का छात्र है।उन्होंने घर में रहकर गाँव के स्कूल से पढ़कर 90.4 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र के स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।
अच्छे अंकों से पास करने की खबर सुनकर गाँव में हर्ष है।शुक्रवार को परीक्षा का परिणाम देखकर उनके पिता मंगल मुर्मुर एवं उनकी माता सोमनी टुडू ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की।उनके पिता मंगल मुर्मुर ठेला चलाने के साथ साथ खेतिहर मजदूर भी है।मजदूरी कर अपने तीन बोटियों एवं एक बेटे को पढ़ा रहें हैं।जिसमें दो बेटियाँ भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की है।देवी लाल मुर्मुर आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए सॉप्टवेयर इंजीनियरिंग करने का लक्ष्य रखा है।