बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कोशी क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत का किया दावा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन हेतु आज जिले में मतदान हुआ । जिसमे उत्साहित होकर मतदाताओं ने वोट डाला।वही भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी प्रत्याशी रंजन कुमार के समर्थन में मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से मौजूद रहें एवं अनुरोध पूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सभी केंद्रों पर मतदान संपन्न होने तक जुटे रहे।

मनीष सिंहा ,नवीन झा ,प्रमोद सिंहा बिजली सिंह ,अनुपम ठाकुर  जयंत, धीरज कुमार, प्रदीप गुप्ता, रविदास ,अतुल सिंह, अंकित कौशिक, पंकज कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ताओ ने सुशांत गोप जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मतदान संपन्न कराया। जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है । उन्होंने कहा कि 35% से अधिक वोट भाजपा समर्थित उम्मीदवार को पड़े हैं और मतदाताओं ने उन पर अपना विश्वास जताया है।

बिहार विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन में भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कोशी क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत का किया दावा 

error: Content is protected !!