रामनवमी पर फारबिसगंज में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज राजेंद्र चौक से श्रीरामनवमी रथ यात्रा महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा जुलूस भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच निकली। भगवा ड्रेस और साफा पहने हजारों रामभक्तों ने शोभा यात्रा में भाग लिया। जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया।


मालूम हो की रथयात्रा शहर के छुआपट्टी, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए स्टेशन चौक, पटेल चौक, सदर रोड और राम मनोहर लोहिया पथ अस्पताल रोड होते हुए दीनदयाल चौक के पास आकर समाप्त हुआ इससे पहले श्रीरामनवमी रथ शोभायात्रा से पहले राजेंद्र चौक पर पंडाल का निर्माण कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना के साथ चौबीस घंटे का अखंड रामायण पाठ ने इलाके के माहौल को राममय बना दिया।

फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देव, मुख्य पार्षद वीणा देवी, राजद जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान समेत बड़ी संख्या विभिन्न दलों से जुड़े जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शोभायात्रा में शामिल हुए।बता दे की रामनवमी रथयात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इसके अलावे दो दर्जन से अधिक चिन्हित स्थानों पर शहरी इलाके में पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

जुलूस के आगे-पीछे सादे लिबास में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावे एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ शुभांक मिश्रा, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष आफताब अहमद लगातार शोभा यात्रा की निगरानी करते दिखे

शोभा यात्रा से जुड़ी वीडियो http://facebook.com/newslemonchoose पर जरूर देखे

[the_ad id="71031"]

रामनवमी पर फारबिसगंज में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा,जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हुआ शहर

error: Content is protected !!