बिहार : रक्षाबंधन पर पड़ रहा कोरोना का प्रभाव, चोरी-छिपे कुछ दुकानें खुली तो ग्राहक है नदारद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साहा

अधिकतर बहने ऑनलाइन राखी खरीद रही, ऑनलाइन साइट्स काफी मददगार साबित हुई

वैश्विक कोरोना महामारी में चाहे किसी भी धर्म का कोई पर्व हो सभी प्रभावित हुआ है ।वहीं कोरोना काल के भेंट चढ़ रहा भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्यौहार अब बाजारों की रौनक बढ़ाने वाली राखी की दुकानें भी प्रभावित हुई है।

गौरतलब हो कि हिंदू श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला राखी का त्यौहार जो भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाने वाला है वह भी कोरोना का भेंट चढ़ रहा है।

लॉकडाउन के कारण आवश्यक सामग्रियों को छोड़कर सभी दुकाने बंद है जिस कारण राखी की भी दुकानें बाजारों में बंद है, राखी बेचने वाले दुकानदार ने चोरी-छिपे करके कुछ दुकानें खोली है तथा उसने बताया कि हम लोग क्या करें इस बार माल बाहर से नहीं लाए हैं जो पिछले साल का बचा हुआ था उसी राखी को हम लोग निकालने की तैयारी में है पर कोरोना महामारी के चलते बाजारों में ग्राहक नहीं आ रही है कुछ ग्राहक से क्या होगा।

गौरतलब हो कि इस बार भाइयों की राखी भेजने का ट्रेड भी बदल गया है लॉकडाउन के कारण स्पीड पोस्ट, कुरियर सेवा, डाक सेवा बंद है ऐसे में जागरूक बहन ऑनलाइन साइट से राखियां भाइयों को भेज रही है ऑनलाइन साइट समय काफी मददगार साबित हुआ है।

[the_ad id="71031"]

बिहार : रक्षाबंधन पर पड़ रहा कोरोना का प्रभाव, चोरी-छिपे कुछ दुकानें खुली तो ग्राहक है नदारद

error: Content is protected !!