Bihar Board Toper : अमौर की बेटी मोहद्देसा ने किया बिहार टॉप, बनना चाहती हैं IAS

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अमित कुमार

पूर्णिया के सुदूर ग्रामीण इलाके अमौर प्रखंड के डहुवाबारी पंचायत के नहराकोल गांव की छात्रा मोहद्देसा इंटर की परीक्षा में पूरे सूबे में टॉप की है. मोहद्देसा मॉडल उच्च विद्यालय बायसी की छात्रा है. मोहद्देसा की इस सफलता से ना सिर्फ उनके परिजन बल्कि इस स्कूल में और आसपास के इलाके में काफी खुशी है .महोद्देसा के अलावे उच्च विद्यालय कुंवारी की छात्रा प्रज्ञा कुमारी भी बिहार में दूसरे स्थान पर आई है .

महोद्देसा ने कहा कि उनका सपना है कि वह आगे बढ़कर आईएएस ऑफिसर बने. इसके लिए वह लगातार पढ़ाई करती है .सेल्फ स्टडी पर काफी ध्यान देती है अपनी सफलता के पीछे वह अपने माता पिता और शिक्षकों को श्रेय देती है. वही महोद्देसा के पिता जुनेद आलम ने कहा कि महोद्देसा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी .उनका गांव काफी पिछड़ा है. नदी कटाव से वे लोग पीड़ित हैं.

अपने बेटे बेटी की पढ़ाई के लिए वे लोग बायसी में रहने लगे और आज काफी खुशी है कि उनकी बेटी स्टेट टॉपर बनी है .वही महोद्देसा के मां रजिया बेगम ने कहा कि यह इलाका शिक्षा के मामले में काफी पीछे है. इसके बावजूद उनकी बेटी स्टेट टॉपर बनी है जो बड़ी खुशी की बात है .आगे यह जो करना चाहेगी उसमें वह लोग काफी सहयोग करेंगे. उन्हीं मोहद्देसा के स्कूल के प्रिंसिपल भी काफी खुश हैं. वह कहते हैं कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी .स्कूल में भी हाजिर जवाबी थी ।

Bihar Board Toper : अमौर की बेटी मोहद्देसा ने किया बिहार टॉप, बनना चाहती हैं IAS

error: Content is protected !!