कटिहार: कमला घाट पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,पुल नही तो वोट नहीं का दिया नारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

 कटिहार के  फलका प्रखण्ड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के कमला घाट नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया राजू नायक के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन कर रहे  ग्रामीणों की मांग थी कि जल्द से जल्द कमला घाट नदी पर पुल का निर्माण हो। क्योंकि कमला घाट पर पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों  को खेतीबारी व हाट बाजार जाने के लिए कमला नदी पार करना होता है। ग्रामीणों ने कहा की आवागमन हेतु जन सहयोग से इस बार भी बांस का चचरी पुल बनाया गया है। और यहां हर वर्ष बांस से बने चचरी पुल का निर्माण किया जाता है। ग्रामीणों ने इस दौरान पुल नही तो वोट नहीं का नारा दिया और कहा की अब आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यदि पुल का निर्माण नहीं होता तो कोई भी मतदान नहीं करेगा।

क्योंकि हर वर्ष जब बरंडी नदी उफान पर होता है तो जलकुंभी व पानी का उफान बहा कर ले जाता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बरसात के दिनों में आवागमन हेतु नाव ही एक मात्र सहारा होता है।


विरोध कर रहे बंटी झा, असजद, राजू चौधरी, राकेस रजक, मोहम्मद राजू, हरदेव रविदास, मनोज मंडल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक एवं सांसद तक गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके आज तक मोरसंडा की कमला नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो सका है। मामले में मुखिया राजू नायक ने कहा कि कमला घाट नदी पर पुल निर्माण को लेकर सांसद विधायक के पास कई बार गुहार लगा चुके हैं मगर इस और कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि कमला घाट नदी पर का निर्माण हो जाता है तो यहां के लोगों को आवगमन करने में काफी सुविधा होगी। खासकर प्रखंड मुख्यालय आने जाने में दूरी कम हो जाएगी और लोगों को पूर्णिया जाने में भी काफी सुविधा होगी।वही मामले में विधायक कविता पासवान ने कहा कि कमला नदी पर पुल निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है बहुत जल्द कमला घाट पर पुल निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।

कटिहार: कमला घाट पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन,पुल नही तो वोट नहीं का दिया नारा

error: Content is protected !!