ऑल इंडिया मांझी परगना मांडवा के बैनर तले आदिवासी समाज की विशेष बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज)राजकुमार

ऑल इंडिया मांझी परगना मांडवा के बैनर तले आदिवासी समाज के हित को लेकर गनियाबारी आदिवासी टोला में आयोजित विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोठिया किशनगंज सहित बहादुरगंज के आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत के गनियाबाड़ी आदिवासी टोला में ऑल इंडिया मांझी परगना मांडवा के बैनर तले पंचायत परगाना चुड़का मरांडी के अध्यक्षता में मांझी परगाना जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई।

इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बिहार पोनोत परगाना जवाहर हेम्ब्रम ने कहा कि संथाल आदिवासी समाज एकता,शिक्षा और समाजिक क्षेत्रों में पिछडे़पन का कारण हमारे समाज में ही छिपी हुई बुराई है।हमारे आदिवासियों समाज जन्म से ही परंपरागत शासक का प्रथा चलता आ रहा है।आदिवासियों के गांव समाज को चलाने वाला(आतु)मांझी होते हैं। जो कि स्वशासक पद्धति में वंशवादी परंपरागत तरीके से चुने होते है।मांझी का बेटा ही मांझी होगा,चाहे शिक्षित हो ना हो,चाहे आदिवासी संस्कृति का ज्ञान हो ना हो,वंशवाद परंपरागत उसे ही मांझी बना दिया जाता है।

अशिक्षित मांझी चुने जाने वाले को ना तो अपने अधिकारों की समझ होती है,और ना ही दूसरे आदिवासी को अधिकार दिला पातें है।अशिक्षित मांझी होने के कारण किसी बड़े अधिकारी से सही से बात तक नही हो पाता है।अशिक्षित मांझी सिर्फ समाज में होने वाले विवाह समाहरोह और पर्व त्योहार में भाग लेते है।इनके द्वारा समाज में शराब व नशा को रोकने के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जाता है।

जो आदिवासी समाज के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है।वर्तमान समय में भी कई जगहों पर आदिवासी समाज मूर्ख शासक के हाथों में है। आदिवासी समाज की दुर्दशा को सुधारने के लिए आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर ने प्रत्येक आदिवासी टोला में जागरूकता सभा कर वंशवादी परंपरागत शासक की जगह जनतांत्रिक तरीके से गांव में शिक्षित सेंगेल मांझी,सेंगेल परगाना चुने जाने की नीति तैयार किया है।

आयोजित इस बैठक में किशनगंज, बहादुरगंज और पोठिया प्रखंड के कुल 36 सेंगेल परगाना,सेंगेल मांझी को नियुक्त कर सम्मान सर्टिफिकेट दिया गया।इस मौके पर उपस्थित सेंगेल जोनाल परगाना राजा मरांडी ने कहा कि गांव के अशिक्षित मांझी बाबा होने के कारण अपने लोगों को अधिकार दिलाने एवं संस्कृति बचाने में नाकामी देखने को मिल रही है,इसी के मद्देनजर ऑल इंडिया मांझी परगाना मांडवा के तरफ से प्रशिक्षण देकर भाषा संस्कृति अपने मूल पहचान बचाने की जानकारी दी जाएगी तथा आदिवासी समाज के भोले-भाले आदिवासी को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कर इसाई में धर्मान्तरण कराया जा रहा है ।


इस पर रोक लगाने के लिए मांझी बाबा को जागरूक की जाएगी ताकि आदिवासियों की मूल पहचान अपनी पूजा पद्धति संस्कृति पर्व त्यौहार जाहेर गाढ़ मांझी थान को बचा सके।और आदिवासी समाज में शिक्षा क्षेत्रों में भी किस तरह विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए इसके लिए भी विशेष ध्यान देकर जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाएगा।इस दौरान मुख्य रूप से सेंगेल मांझी सोम किस्कू,ठाकुर सोरेन,होपनयम टुडू, सुखदेव सोरेन,सावना मुर्मू,बुधू किस्कू, महिला और पुरुष मौजूद थे।

ऑल इंडिया मांझी परगना मांडवा के बैनर तले आदिवासी समाज की विशेष बैठक आयोजित

error: Content is protected !!