किशनगंज के कोचाधामन में महिला की गोली मारकर हत्या,देवर ने ही हत्याकांड को दिया अंजाम,आरोपी देवर फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

किशनगंज /सागर चन्द्रा

महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दे की देवर ने ही भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली सिर के आरपार हो जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।बता दे की कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहमतपाड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय रोबीनाज पति अकील की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर गुरुवार शाम उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जहां चिकित्सकों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम से पूर्व शव का एक्सरे भी किया गया। वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम रोबीनाज अपने ममेरे देवर सकलेन के साथ घर के आंगन में हंसी मजाक कर रही थी और उसके बच्चे आसपास खेल रहे थे।

इसी दौरान अचानक सकलेन ने रोबीनाज को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपड़ोस के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें रोबीनाज मृत मिली। बच्चों के द्वारा सकलेन के कुकृत्य की जानकारी दिये जाने के बाद लोग उसकी तलाश में जुट गए। लेकिन उसे ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहे।

हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अबतक नहीं हो सका है।बताया जाता है की सकलैन स्थानीय सरपंच नूरूल होदा का बेटा है ।घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,थाना अध्यक्ष आरिज एकहाम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का गहनता से जांच किया गया।

पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है।मालूम हो की मृतका का पति रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। पुलिस ने उसे भी घटना की जानकारी दे दी है। जबकि आरोपी देवर की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।

किशनगंज के कोचाधामन में महिला की गोली मारकर हत्या,देवर ने ही हत्याकांड को दिया अंजाम,आरोपी देवर फरार

error: Content is protected !!