मोबाइल चोर को रंगे हाथो लोगो ने दबोचा ।जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

सदर अस्पताल में लगातार मोबाइल चोरी की घटना को लेकर सतर्कता बरत रहे सुरक्षा कर्मियों ने आखिरकार आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। सुत्रों की मानें तो पश्चिमपाली निवासी आरोपी धीरज कुमार पिता सुरेंद्र प्रसाद बिहार पुलिस का जवान बताया जाता है और फिलहाल वह पुलिस केंद्र में पदस्थापित है। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस आरोपी ने जवान को आक्रोशित लोगों के चंगुल से छुड़ा लिया और अपने साथ थाने लेकर चली गई। आरोपी लगातार सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। युवा ई रिक्शा चालक उसके आसान शिकार थे। वह पश्चिमपाली चौक से ई रिक्शा पर बैठकर सदर अस्पताल पहुंचता था और चालक को धोखे में रखकर मोबाइल लेकर दूसरे रास्ते से फरार हो जाता था।

लेकिन बुधवार को उसका दांव उलटा पड़ गया। आरोपी के मोबाइल लेकर फरार होते ही चालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। डयूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उसका पीछा किया तो वह स्टेशन रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड में जाकर छिप गया। लेकिन स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मंगलवार को उसने रूईधासा निवासी ई रिक्शा चालक हसीबुर्रहमान का मोबाइल चोरी कर उसे मात्र दो हजार से कालू चौक स्थित मोबाइल दुकान में बेच दिया था।

उसने हाल के दिनों में सदर अस्पताल से कई मोबाइल चोरी करने की बात भी स्वीकार की। बताते चलें कि पकड़े गए आरोपी को नशे की बुरी लत है। वह अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। गत 13 नवंबर को भी उसे सदर अस्पताल में मोबाइल चोरी करने के आरोप में लोगों ने पकड़ लिया था और जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किये जाने के कारण उसे रिहा कर दिया गया था।

मोबाइल चोर को रंगे हाथो लोगो ने दबोचा ।जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

error: Content is protected !!