देश :24घंटे में 57 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले ,764 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988 है । जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले वहीं 10,94,374 ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से अभी तक 36,511 लोगो की मौत हुई है 

आईसीएमआर के मुताबिक देश में कल(31 जुलाई) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया ।देश में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है जो की चिता की बात है ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है ।

[the_ad id="71031"]

देश :24घंटे में 57 हजार से अधिक कोरोना के मरीज मिले ,764 की हुई मौत

error: Content is protected !!