नीतीश कुमार विपक्षी एकता का जो गुब्बारा फुला रहे हैं, उसकी हवा  2019 में ही निकल चुकी है – सुशील मोदी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के ऊपर जमकर निशाना साधा है । श्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कहा कि जब बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, महारष्ट्र और  जम्मू-कश्मीर में भाजपा के विरोधी पहले से एकजुट हैं, तब नीतीश कुमार किसको जोड़ने की बात कर रहे हैं?श्री मोदी ने कहा कि जो विपक्षी दल अब तक एकसाथ नहीं आए, उन्हें नीतीश एक मंच पर ला भी नहीं सकते ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा से समझौता नहीं करने की बात ममता बनर्जी साफ कर चुकी हैं। नीतीश कुमार क्या ममता बनर्जी को मना सकेंगे?

श्री मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार तेलंगाना में केसीआर तथा दिल्ली-पंजाब-हिमाचल में केजरीवाल और कांग्रेस को कभी साथ ला सकते हैं क्या?उन्होंने कहा कि अब यूपी में न सपा-बसपा साथ हो सकते हैं, न वहाँ कांग्रेस-बसपा ही हाथ मिला सकते हैं। वहाँ जदयू की कोई हैसियत भी नहीं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता का जो गुब्बारा फुला रहे हैं, उसकी हवा  2019 में ही निकल चुकी है।श्री मोदी ने कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस और अब त्रिपुरा में माकपा-कांग्रेस मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा सके।उन्होंने कहा कि ईसाई-बहुल नगालैंड में भाजपा सहयोगी दलों के साथ मिल कर सरकार बना रही है। वहां नीतीश कुमार की पार्टी मुश्किल से एक सीट जीत पायी।श्री मोदी ने कहा कि बिहार और राष्ट्रीय राजनीति, दोनों जगह नीतीश कुमार के लिए कुछ करने के लिए नहीं बचा है।

[the_ad id="71031"]

नीतीश कुमार विपक्षी एकता का जो गुब्बारा फुला रहे हैं, उसकी हवा  2019 में ही निकल चुकी है – सुशील मोदी 

error: Content is protected !!