शिक्षको ने सरकार के फैसले को लेकर जताया विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवामुक्त करने हेतु राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश को प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीण एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कोचाधामन ने सरकार से वापस लेने की मांग किया है। इस संदर्भ में प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीण ने कहा कि राज्य सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। यदि इन शिक्षकों को सेवामुक्त किया जाता है तो उनके स्वजनों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

वहीं इसे लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन जहांगीर आलम ने कहा कि सरकार का यह निर्णय गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार इन शिक्षकों की सेवा बरकरार रखें। सेवामुक्त करने से ऐसे शिक्षक के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों तक शिक्षा का दीप जलाने वाले ऐसे शिक्षक के साथ सरकार छल कर रही है। यदि सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती है तो शिक्षक संघ इसके विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

[the_ad id="71031"]

शिक्षको ने सरकार के फैसले को लेकर जताया विरोध

error: Content is protected !!