पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपए को
बरामद कर पीड़ित दुकानदार को सौंपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस द्वारा गबन की हुई एक लाख चालीस हजार रूपये की राशि की बरामदगी की गई है।दरअसल शहर के डे मार्केट निवासी एकलाख अहमद द्वारा टाउन थाना में आवेदन देकर ठगी का मामला दर्ज करवाया गया था ।पीड़ित द्वारा जयपुर स्थित मिराकल टेक्नोलॉजी से करीब चार लाख रूपये के सामानों का ऑर्डर दिया गया, जिसके एवज में मिराकल टेक्नोलॉजी द्वारा करीब दो लाख साठ हजार का सामान उपलब्ध कराया गया तथा शेष राशि एक लाख चालीस हजार रूपये का गबन कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की मामले को लेकर थाना कांड संख्या-377 / 22 दर्ज किया गया तथा मामले में आसूचना संकलित करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मनोज चौरसिया नामक व्यक्ति, जो जयपुर का रहने वाला है, के द्वारा रूपये का गबन किया गया है। तत्पश्चात् कांड में अग्रेतर कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा राजस्थान पहुँचकर राजस्थान पुलिस के सहयोग से उक्त व्यक्ति से गबन की गयी राशि की बरामदगी करायी गयी तथा राशि वादी को उपलब्ध कराया गया।उक्त टीम में। एएसआई राहुल कुमार,मनीष कुमार,प्रवीण कुमार शामिल थे।।

पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपए को
बरामद कर पीड़ित दुकानदार को सौंपा

error: Content is protected !!