पहाड़कट्टा(किशनगंज)राजकुमार
डूबानोची पंचायत में अन्तरराष्ट्रीय मोटे अनाज जागरुकता एवं संवर्धन कार्यक्रम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एवम् कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यकर्म का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार, NABARD के DDM श्री दयानंद कुमार एवं कंपनी का बोर्ड ऑफ डिरेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पौधों मे पानी देकर किया I मोटे अनाज के जागरुकता एवं संवर्धन देने हेतु नाबार्ड एवम् किसानएकता प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के सौजन्य से मोटे अनाज ( बाजरा, रागी, मरूआ आदि) को खेती मे बढ़ावा देने हेतु देवांगच्छ तारणी में किसानएकता प्रोड्यूसर कम्पनी के महिला किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

जिसमें मोटे अनाज के उपयोगिता, लाभ एवम् आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री मनोज कुमार, पेन संस्था के कोडिएटर श्री उमाकांत एवम् नाबार्ड के डीडीएम श्री दयानन्द कुमार के द्वारा दिया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा बीरपुर के शाखा प्रबंधक विकाश शिरोमणि ने किसान दीदियों को किसानों के सहायता हेतु किसान क्रेडिट कार्ड,जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना और फसल बीमा योजना जैसे योजनाओं के बारे में बताया साथ ही जीविका से आए हुए प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक श्री अजय कुमार ने किसान दीदियों से उनके आर्थिक उन्नति के लिए FPO की आवश्यकता एवम् छोटे छोटे समूहों से होने वाले लाभ पर चर्चा की।
इस कार्यशाला के आयोजन में प्रदान संस्था से आए हुए राशिद कमाल ने FPO के गठन, उनसे मिलने वाली सुविधाओं पर किसान दीदियों को जागरूक किया और अन्त में उप प्रमुख श्री दुलालजीत सिंह ने FPO को मिलने वाली सरकारी लाभ पर बताया, इसके साथ ही किसान सलाहकार मो रिजवान ने किसान दीदियों को अभी जूट बीज के बारे में बताया।
इस कार्यशाला का आयोजन किसानएकता के निदेशक श्रीमती साधना देवी, श्रीमती ममता देवी,साहेबा खातून की निगरानी में किया गया जिसका मंच संचालन FPO के व्यापार प्रबंधक श्री सुबोध कुमार ने किया। कार्यशाला आयोजन में मुख्य भूमिका FPO लेखापाल दिलनवाज रागीब,FPO सीईओ जूही कुमारी,FPO प्रबंधक “विषय वस्तु विशेषज्ञ” श्री तपन वर्मन और राहुल कुमार की रही है।