अररिया /विपुल विश्वास
फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने बिहार विधान सभा का बजट सत्र में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े,विभिन्न समस्याओं को शून्यकाल , निवेदन , याचिका के माध्यम से सदन के पटल पर रखा. इस मौके पर विधायक ने फारबिसगंज प्रखंड के मझुआ पंचायत के DB 17 खमकौल रोड में पोटरी सत्संग भवन से रानीगंज महादलित टोला तक जाने वाली सड़क के पक्कीकरण की मांग.फारबिसगंज विधानसभा सहित बिहार के सभी विधान सभा क्षेत्र के प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मी के नियोजन की मांग.
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड समौल पंचायत के मंडल टोला में दुखाय मंडल के घर से लहसनगंज सामुदायिक भवन तक सड़क निर्माण की मांग.फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर बाजार से कुमारनाथ झा मुखिया के घर होते हुए संथाली चर्च तक सड़क निर्माण की मांग.हरिपुर पंचायत के वार्ड 13 डाक से सदानंद मेहता के घर होते हुए टेढ़ी मुसहरी अनंत स्थान तक एवं खपड़ा टोला वार्ड 14 से महादलित टोला तक सड़क निर्माण की मांग.
फारबिसगंज से खवासपुर होकर मुडबल्ला तक जाने वाली 21 किलोमीटर लंबी सड़क के अतिशीघ्र निविदा संपादित कर निर्माण की मांग.जीरादेवी शीतल साह महिला महाविद्यालय के सरकार द्वारा अंगीभूत करने हेतु मांग. अड़राहा पंचायत में अड़राहा भंगहा से बेलाही रोड तक एवं गंजभाग पार्वती टोला रोड से धनगड़ा आश्रम चौक तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की मांग.हरिपुर वार्ड नंबर 1 के बजरंगबली मंदिर चौक से ततमा टोला होते हुए भोला बाबा मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य की मांग की गई.