तेघरिया गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में मंगलवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी ट्रस्टी सुदामा राय की अध्यक्षता में हुआ । उक्त गोष्ठी में गायत्री परिवार के ट्रस्टी प्रखंड व जिला समन्वय समिति के सदस्य और सिलीगुड़ी जोन के जोन समन्वयक दशरथ साह मौजूद रहे । जन जन का मंत्र गायत्री महामंत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

बैठक में कार्यकर्ताओं की सामूहिक परिचर्चा शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय कार्य पर विचार विमर्श हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था । जिसमें मार्च में होने वाले गायत्री महायज्ञ जो कि टेढ़ागाछ ओर दिघलबैंक प्रखंड में दिव्यता ओर भव्यता के साथ होने वाला है । इस संदर्भ में ट्रस्टी मिक़्क़ी साह ने संबोधित कर गायत्री परिवार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाल कर सक्रियता से कार्य करने की बात कही। परम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का दायित्व हम सक्रिय रूप से करें ! शांतिकुंज, पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की तपस्थली है। शांतिकुंज का सनातन संस्कृति को विस्तार देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गायत्री परिवार का सामाजिक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान में अहम योगदान रहा है। जिले में कई कार्यक्रम गायत्री परिवार ट्रस्ट के सहयोग से संचालित हो रहा है । जिसमे गायत्री परिवार के परिजनों की सक्रिय भूमिका होती है । जिले में कोई भी कार्यक्रम की जानकारी प्रखंड व जिला संयोजक की अनुमति जरूरी है । ओर जिला ट्रस्ट की रशीद पर ही कार्यक्रम की अनुमति होगी ।
यदि क्षेत्र में बिना जानकारी व सूचना के कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम करता है या ट्रस्ट के अनुशासन व नियमों की अनदेखी करता है तो ट्रस्ट उनके विरुद्ध कार्यवाही भी करेगा
ट्रस्टी सुदामा राय ने कहा कि गायत्री परिवार की सारी गतिविधियां पारदर्शी और रचनात्मक होती हैं। गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के ध्रुव वाक्य अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है, के तहत सुधार की प्रक्रिया पूर्णतः वैज्ञानिक है। जो जैसा सोचता है वो वैसा बन जाता है । शान्तिकुंज हरिद्वार ओर जोन से जो निर्देश प्राप्त होता है उसे ट्रस्ट ओर जिला समन्वय समिति के परिजनों के सहयोग से समपन्न किया जाता है ।
यदि कोई अपनी मर्जी से कार्यक्रम करता है तो ट्रस्ट स्वत्रंत रूप से कार्यवाही के लिये बाध्य होगा ।
इस अवसर पर ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा परमानंद यादव चेतनारायण सिंह जिला संयोजक सौरभ कुमार जिला प्रतिनिधि लखन लाल पंडित सोहन लाल मंडल गौरीशंकर त्रिमूर्ति रामवरण सिंह पंचानंद सिंह विश्वजीत कुमार हेमंत चौधरी छवि पद्मा भारतीय कौशल आनंद पूरनलाल सिंह अर्जुन पोद्दार शंकर ठाकुर राकेश कुमार हरगोपाल मदन लाल सिन्हा गन्दर्भ सिंह प्रखंड ओर जिला समन्वय समिति के परिजन मौजूद थे ।