सीमावर्ती गांव में हाथियों का झुंड आने से दहशत में ग्रामीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

नेपाल से आए जंगली हाथियों का झुंड करूवामनी पंचायत के बारहभांग गांव के समीप मक्का खेतों में डेरा जमाया हैं। मंगलवार को पूरे दिन भर हाथियों की एक झलक देखने के लिए लोगों का भीड़ देखा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार मध्य रात्री के समय हाथियों का झुंड उनके गांवो में घुस आया था। लोगों ने रात के समय हाथियों को भगाने के लिए अपने स्तर से अलाव आदि जलाकर भगाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने बताया कि मक्के के पौधे बड़े और घने होने से हाथियों पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। जिसके बाद इसकी सूचना अस्थाई कैंप में रह रहें कर्मियों को दी गयी।अस्थाई कैम्प कर रहें वन पाल राजीव कुमार ने बताया सूचना के बाद मौके पर पहुँच कर हाथियों की निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया मक्का खेतों के बीच 6 की संख्या में हाथियों को देखा गया है।बता दे की सीमावर्ती गांव में लगातार हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।इस साल हाथियों के हमले से दो लोगो की मौत हो चुकी है।

[the_ad id="71031"]

सीमावर्ती गांव में हाथियों का झुंड आने से दहशत में ग्रामीण

error: Content is protected !!