देश/डेस्क
स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 55,079 मामले सामने आए हैं और 779 मौतें हुई हैं।
देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है । जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले वहीं 10,57,806 ठीक हो चुके है ।
बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर 35747 पहुंच चुकी है ।
आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 1,88,32,970 है ।जिसमें 6,42,588 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया ।
Post Views: 199