तस्करो द्वारा जवानों के ऊपर किया गया हमला , जवाबी कारवाई में तस्कर हुआ ढेर
किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों और बीएसएफ जवानों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई। घटना में जवानों को भी गंभीर चोटें आई। कुंडुपारा गांव के समीप बीएसएफ 61 वीं बटालियन के जवानों ने जब तस्करों को ललकारा तो वह पुराने राइस मिल के अंदर घुस गया। जवानों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो आधा दर्जन तस्करों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
जवानों ने आत्मरक्षार्थ गैर-घातक हथियार से हवा में एक राउंड फायरिंग की। लेकिन तस्कर भयभीत हुये बिना हमला करते रहे। नतीजतन जवानों को भी गंभीर चोटें आई। आखिरकार जवानों ने एक और राउंड फायरिंग की और एक तस्कर जमीन पर गिर पड़ा।
जबकि उसके बाकी साथी बांग्लादेश की ओर भाग गए। बीएसएफ ने मानवता का परिचय देते हुए घायल तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बांग्लादेशी तस्कर की पहचान बांग्लादेश के दिनाजपुर जिला स्थित फकीरपाड़ा, हकीमपुर निवासी बाबू पिता अबुल हुसैन के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान घटना स्थल से दो धारदार हथियार, लाठी डंडे, सात बोतल फेयरडिल, नौ बोतल फेंसेग्रिप, 10 टेंटडो टैबलेट की पट्टी सहित बांग्लादेशी टाका और मोबाइल बरामद किया गया।