किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर से सटे बंगाल के हटवार में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। 70 वर्षीय मुस्लिम पाक पिया के सिर पर भारी रड से वार किया गया था जब वे बाबा की कुटिया में सो रहे थे। बुधवार अल सुबह घटित घटना में बाबा का चेला अब्दुल रज्जाक उर्फ काला बाबा भी घायल हो गया। काला बाबा ने घायल मुस्लिम पाक पिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तबतक देर हो गई थी।
उन्होंने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिव्यांग मुस्लिम पाक पिया के मौत की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। उनकी लोकप्रियता के कारण स्थानीय लोग कातिल की तलाश में जुट गए।
इस बीच बंगाल की चाकुलिया पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच गई और काला बाबा से आवश्यक पूछताछ कर कातिल की तलाश में जुट गई। लेकिन इस बीच स्थानीय ग्रामीणों ने हटवार निवासी गैना नामक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सोंप दिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।