छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के सभी सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन में लचर व्यवस्था और पंचायत के सभी विद्यालयों में सभी विकास योजनाओं के पैसों को गबन करने मामले को लेकर राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के युवा समाजसेवी कृष्णा राज ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर यादव को लिखित आवेदन देकर कहा राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के भवानीपट्टी विद्यालय सहित अन्य किसी भी विद्यालयों में बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता हैं नहीं कभी नियमित रूप से बच्चों का क्लास लिया जाता हैं कई वर्षों से स्कूल में बच्चों को खेल कूद के लिए कोई झूला या अन्य कोई चीजों का व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने कहा की बहुत से स्कूल में बाथ रूम शौचालय की व्यव्स्था भी नहीं है सभी विधालय का स्कूल जर्जर हो गया है लेकिन उसपर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है, और नहीं विद्यालयों में कभी सभी बच्चों की उपस्तिथि होती हैं ।
उन्होंने कहा है कि बच्चा विद्यालय आए न आए लेकिन अपने मन से बच्चों का हाजरी बनाकर शिक्षकों द्वारा कागजी खाना पूर्ति किया जाता हैं। इतना ही नही पढ़ाई के नाम पर सभी शिक्षक और शिक्षिका विद्यालय में एक जगह कुर्सी पर बैठकर गप्पे लड़ाते रहते हैं। बात चीत में मशगूल होकर स्कूल में नामांकित बच्चों के भविष्य बर्बाद करने का कार्य किया जाता है।
जबकि सभी प्रकार के विकास योजनाओं में भी अनिममितता कर राशि का गबन किया गया है। कई बार विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया लेकिन उच्च अधिकारीयों के जांच के नाम पर मोटी उगाही कर सिर्फ़ खाना पूर्ति किया जा रहा है । जिससे पठन पाठन मध्यान भोजन, छात्रवृत्ति योजन, विद्यालय विकाश योजना अन्य सभी योजनाओं में अनिममितता राशि का गवन किया जा रहा है जिस आलोक में कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन पठन पाठन एवं विकास योजना में कोई सुधार नहीं हुआ है।
युवा समाजसेवी कृष्णा ने शिक्षा मंत्री के ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा उपयुक्त बातों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उच्च स्तरीय जांच करा कर पठन पाठन तथा सभी प्रकार के विकास को सुचारू रूप से लागू करने की अपील की है ताकि सभी वर्गों के गरीब बच्चे का भविष्य उज्जवल हो सकें। युवा समाजसेवी कृष्णा ने यह भी कहा कि जांचों उपरांत दोषियों के ऊपर विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी हो।
मौके पर मनोज राम, ई. एलके निराला, विजय कुमार, विकाश कुमार, चंदन कुमार, रोशन कुमार उपस्थित थे।