बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने गिनाई बजट की खूबियां 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने रविवार को किशनगंज में पत्रकार वार्ता कर बजट की खूबियां गिनाई ।उन्होंने बजट में बिहार के लिए किए गए आवंटन की जानकारी देते हुए कहा की केन्द्रीय बजट में प्रस्तावित रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के 87 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर उन्हें विश्वस्तरीय बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त चयनित 40 स्टेशनों पर ‘एक उत्पाद, एक स्टॉल’ भी खोले जायेंगे। गौरतलब हो की बजट में उठाए गए महत्वपूर्ण कदम की जानकारी आम लोगो तक पहुंचे यह टास्क सभी नेताओ को भाजपा संगठन के द्वारा दिया गया है।

जिसके बाद आज किशनगंज में पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि 2009 से 2014 तक जहां बिहार के लिए रेलवे बजट उपबंध औसत 1,132 करोड़ हुआ करता था।वहीं इस बार 2023 –  24 के रेल बजट में बिहार के लिए 8,505 करोड़ यानी साढ़े सात गुना अधिक राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के गया (296 करोड़) और मुजफ्फरपुर (442 करोड़) रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए क्रमशः 14 जून, 2022 और 29 जुलाई, 2022 को ही टेंडर किया जा चुका है। इन दोनों स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य आगामी वित्तीय वर्ष में तेजी से गति पकड़ेगा।

श्री प्रसाद ने कहा की देश में करदाताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन कुल 8.20 करोड़ लोग 7 लाख रूपए से कम कमाते हैं, इसलिए इस बजट में मध्यम वर्गीय करदाताओं को मोदी सरकार ने बड़ी राहत प्रदान की है।उन्होंने कहा की बिहार का केंद्रीय करों में से 1,02,735 करोड़ रूपए की बड़ी राशि मिली है। यह राशि पूर्व के राशि से लगभग 25 हजार करोड़ ज्यादा है। यह राशि बिहार के सार्वभौमिक विकास में काम करेगी।वही कहा की अररिया, गलगलिया नई रेल लाईन के लिए सात सौ करोड़ का आवंटन किया गया है । श्री प्रसाद ने कहा की करोना के दौरान 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई और आगामी एक वर्ष तक मुफ्त अनाज योजना के लिए दो लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है ।

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च को 66 प्रतिशत से बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रूपए से अधिक का प्रावधान किया गया है और  नई आय कर व्यवस्था के अन्तर्गत 7 लाख रूपए तक के आय धारक पर कोई कर नहीं । श्री प्रसाद ने कहा की  अगले तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने हेतु अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के अन्तर्गत डी०बी०टी० शुरू किया जाएगा।युवा उद्यमियों द्वारा कृषि से शुरू स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष स्थापित किया जाएगा।उन्होंने कहा की तीन वर्षों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का निर्णय लिया गया है । श्री प्रसाद ने कहा बिहार को रेलवे के विस्तार के लिए आठ हजार पाँच सौ पाँच करोड़ रूपया आवंटित किया गया है पूर्व से साढ़े सात गुना अधिक राशि का प्रावधान किया गया है साथ ही 

 बिहार से तीन नई बंदे भारत ट्रेन का शुभारम्भ करने की जानकारी दी गई। श्री प्रसाद ने कहा की  अमृत भारत स्टेशन योजना अन्तर्गत देश के करीब एक हजार स्टेशनों का आधुनिकीकरण कर विकसित किया जाएगा। जिससे बिहार में 87 रेल स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।

 श्री प्रसाद ने कहा की बिहार में 17 रूटों का दोहरीकरण एवं 36 नई रेलवे लाईन बिछेगी। वही कटिहार रेल मंडल के विकास के लिए दो हजार तीन सौ चौवन करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है साथ ही  कटिहार-जोगबनी–विराट नगर (नेपाल) नई रेल लाईन के लिए एक सौ करोड़ राशि का आवंटन किया गया है । श्री प्रसाद ने कहा की इससे भारत नेपाल के लोगो को अत्यधिक लाभ होगा। श्री प्रसाद ने कहा की कटिहार रेल मंडल के 20 स्टेशनों का उन्नयन किया जायेगा जो की सराहनीय कदम है। पत्रकार वार्ता में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,बीजेपी के वरिष्ट नेता हरिराम अग्रवाल,जय किशन प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने गिनाई बजट की खूबियां 

error: Content is protected !!