भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झूले की सहायता से तारबंदी के ऊपर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अधीन कोलीगढ़ बीओपी पर तैनात बीएसएफ की 72 वीं बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के हरीपुर थाना क्षेत्र स्थित जामुन कुमारपाड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय प्रकाश पाल पिता लुबिन पाल को उसवक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह झूले की सहायता से तारबंदी के ऊपर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।

किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में पुछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जीविकोपार्जन के लिए भारत मे प्रवेश कर रहा था। एक स्थानीय दलाल ने तारबंदी पार करने में उसकी मदद की थी। आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!