किशनगंज :प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाओं की प्रगति पर डीएम ने किया गहरा असंतोष व्यक्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) व उद्योग विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई ।


उक्त बैठक में डीएम ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाओं पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधको को निर्देश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक सप्ताह के अंदर उपलब्धि हासिल करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, जिलाधिकारी के द्वारा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को बैंक से समन्वय स्थापित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने में सक्रियता करने का भी निर्देश दिया गया।


बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त मनन राम,महाप्रबंधक/जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक इंदु शेखर, बैंक शाखा प्रबंधको समेत अन्य सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

किशनगंज :प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजनाओं की प्रगति पर डीएम ने किया गहरा असंतोष व्यक्त

error: Content is protected !!