किशनगंज /प्रतिनिधि
मंगलवार को स्थानीय मनोरंजन क्लब के परिसर में जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी का 99वीं जन्म जयंती पर उनके तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया और नाई समाज के लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा जी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू, कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, अति पिछड़ा मंच ललितेश्वर सिंह,गोपाल मोहन सिंह जी,विस्तारक रूपेश जी,नगर उपाध्यक्ष शिवम साहा, गगनदीप सिंह, नगर महामंत्री अरविंद मंडल, नगर मंत्री मनोज तिवारी, दीपेश झा शंकर दास ,राकेश मंडल, हरि किशोर साहा,मुकेश कुमार, पार्थो चक्रवर्ती और संदीप सोनार मौजूद थे।कार्यक्रम समापन के उपरांत आज पूर्व जिला अध्यक्ष अभिनव मोदी के माता जी के निधन में दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई।उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी कौशल आनंद के द्वारा दी गई।

