किशनगंज /सागर चन्द्रा
देश की प्रमुख खुफिया एजेंसियों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र विरोधी ताकतों द्वारा आतंकी घटना की साजिश रचने का अलर्ट जारी करने के बाद आरपीएफ भी चौकन्नी हो गई है। स्थानीय रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में तैनात जवानों ने गस्त तेज करते हुए यात्रियों और उनके सामान की गहन तलाशी लेना प्रारंभ कर दिया है।
वहीं शहर होकर गुजरने वाली ट्रेनों के एस्कार्ट पार्टी के जवानों को भी सतर्क कर दिया गया है। आरपीएफ जवान और अधिकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति के प्रति सावधान करते दिखे।
सोमवार को मामले की गंभीरता को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने अपने अधीनस्थ अधिकारी और जवानों के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा करने का निर्देश दिया गया है।संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए डॉग स्क्वायड का सहारा लिया जा रहा है।

