किशनगंज :हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है 33 वा जिला स्थापना दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिला स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। स्थानीय खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम,खगड़ा में 33 वां जिला स्थापना दिवस पर दो दिवसीय समारोह पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त,श्री मनोज कुमार एवं जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला स्थापना दिवस का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नुदरत महजबी, डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम, जिला परिवहन पदाधिकारी रमाशंकर ,डीआरडीए डायरेक्टर विकास कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्वेतांक लाल, डीपीआरओ रंजीत कुमार व जिला प्रशासन तथा जिला पुलिस के आला अधिकारी और बीएसएफ व एसएसबी के कमांडेंट एवं विधालय के बच्चे, जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह में जिला प्रशासन के तरफ से विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर आम लोगों को जिले के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।

मौके पर मुख्य अतिथि ने जिला स्थापना दिवस पर 114 भूमिहीन परिवार को बन्दोबस्त पर्चा प्रदान किया। जिला स्थापना दिवस पर प्रातः काल में सरकारी विद्यालय व निजी विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला गया । साथ ही,दिन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया । जिसमें बीएसएफ एसएसबी एवं कई सरकारी व निजी विद्यालयों के स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

बीएसएफ के जाज बैंड ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।मुशायरा और कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
जिला स्थपना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त, मनोज कुमार ने समस्त जिला वासियो को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया । उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 1990 पूर्णिया से कटकर जिले की स्थापना की गयी थी। जिन कारणों से इस जिले की स्थापना की गयी थी सरकार ने लोगो की मांग के आधार पर इस जिले को अलग गठित किया।

उन सब लक्ष्यों को पूरा कर पाए है कि नहीं उसे जानना ज्यादा जरूरी है,उसे आत्ममंथन करने की आवश्यकता है। नवाचार प्रयोग किये जाना चाहिये ।
सरकार के सहयोग से प्राइवेट या सरकारी, जो हमारी संस्थाएं है, उनके सहयोग से मिलकर सभी को कार्य करना होगा ताकि जिले नए आयामों को छुए । इस जिले में चाय का उत्पादन बहुत बड़े स्तर पर किया जाता है।


जितनी सम्भावनाएं इस जिले में है, यदि अर्बन जिले को छोड़ दिया जाए, बोर्डर से सटे है तो यह जिला में बेहतर हो सकता है। कृषि में हम अच्छा कर रहे है । चावल, मक्का, चाय फसल बड़े स्तर पर होती है । यदि हम पिछड़ रहे है शिक्षा के क्षेत्र में हमें इस दिशा में कड़ी मेहनत करना होगा । यदि अन्य जिले की बात करे तो साक्षरता दर में हम अन्य जिले से पीछे है, जबकि सरकार की एक ही योजना पूरे जिले में चल रही है ,तो हम पीछे क्यो है! उसे आत्म मंथन की जरूरत है । बच्चों को समान अवसर प्राप्त हो उन्हें बेहतर शिक्षा मिले सभी को मिलकर कार्य करना होगा ।


जिला स्थापना दिवस पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जिलेवासियों को जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दिया, उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला ने काफी तरक्की की है। लेकिन, हमें ओर भी काम करना है, हमारी मंजिले दूर है। आज भी जिला पिछड़े जिलों में गिने जाते है। हम अन्य जिलों की तुलना में आगे बढ़े । जिले को बने 33 वर्ष पूरे हुए है और इस दौरान हम सभी को धर्म, जाति, समुदाय से ऊपर उठकर एक एक जनता कंधे से कंधे मिलाकर भाईचारा का मिशाल पेश करते हुए जिले समृद्ध और विकसित बनाना होगा।पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु ने भी अपने संबोधन में शुभकामनाएं दीं।


पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में काफी गर्मजोशी से आमजनो ने आनंद लिया।संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीबीएम विद्यालय के बच्चो ने बिहार थीम पर प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया।बालिका उच्च विद्यालय,किशनगंज ने भी काफी सुंदर प्रस्तुति दी।सिल्लीगुड़ी की टीम ने म्यूजिकल थीम पर आकर्षक प्रस्तुति दी।साथ है बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त कलाकार आकृति कक्कड़ का कार्यक्रम प्रारंभ होते ही जिलेवासियों ने काफी प्यार दिखाया और खूब मनोरंजन किया।जिला स्थापना दिवस की सुखद अनुभूति रही।
15 जनवरी को भी दिन भर कार्यक्रम होंगे।सलमान अली जैसे बड़े सितारे का सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति होगी।साथ ही,स्थानीय कलाकार भी जलवा बिखेरेंगे।

किशनगंज :हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है 33 वा जिला स्थापना दिवस