किशनगंज : टेढ़ागाछ पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ अररिया निवासी तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ थाना पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की झाला चौक पर पुलिस के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था उसी दौरान जब बाइक की तलाशी ली गई तो डिक्की में से लीची ब्रांड का 30 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया गया ।शराब बरामद होते हैं बाइक चालक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान मोहम्मद आरिफ निवासी कुचहा वार्ड संख्या चार ,थाना सिकटी जिला अररिया के रूप में हुई है ।थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया की तस्करी के नियत से मोटर साइकिल में शराब ले जाया जा रहा था ।वही तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

किशनगंज : टेढ़ागाछ पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ अररिया निवासी तस्कर को किया गिरफ्तार