किशनगंज :जिला स्थापना दिवस पर पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

जिला स्थापना दिवस के मौके पर टेढ़ागाछ प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।मालूम हो की डाक पोखर ,बैगना ,झाला, भौरहा, धवेली,मटियारी पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छ रहने हेतु प्रेरित किया गया । डाकपोखर पंचायत में पर्यवेक्षक जगत नारायण मंडल की अगुआई में स्वच्छता कर्मियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर पंचायत में स्वच्छता दिवस मनाया गया ।

स्वच्छता पर्यवेक्षक जगत नारायण मंडल ने बताया कि पंचायत के विभिन्न गांव में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा के स्वच्छता आज के समय में अत्यंत आवश्यक है और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है।वही इस स्वच्छता अभियान में बीसी जितेंद्र मंडल ,डाकपोखर पंचायत की मुखिया भागो देवी व मटियारी पंचायत के मुखिया शबाना प्रवीण धवेली पंचायत के मुखिया उमेश कुमार यादव, भोरहा पंचायत के मुखिया अबू बकर, बैगना पंचायत के मुखिया महमूद आलम ,झाला पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।

किशनगंज :जिला स्थापना दिवस पर पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान