किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2022-23 ए डिवीजन का आज छठा मैच एचएफसीसी हलीम चौक बनाम किशनगंज स्ट्राइकर के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया ।जिसमें एचएससीसी हलीम चौक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 212 रन बनाए
जिसमें अमन जुलकर ने 107 रन एंव जुल्फिकार ने 26 रनों का योगदान दिया ।वहीं किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 3 विकेट एवं आरजू ने दो विकेट हासिल किया 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज स्ट्राइकर 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सके ।

जिसमें मुशिर ने 84 रन एंव आरजु ने 39 रन का योगदान दिया वहीं एच एफ सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए तोशिफ ने 3 विकेट एंव जुल्फिकार ने दो विकेट हासिल किया 107 रन बनाने वाले अमन जुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सौजन्य से दिए जा रहे हैं मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू ने मैन ऑफ द मैच अमन जुलकर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । आज के अंपायर थे वारिस अली एवं विक्रम श्रीवास्तव स्कोरर थे दीपक संयोजक थे गणेश साह।
विर रंजन संयुक्त सचिव के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी गई ।