किशनगंज की बेटी निधि चौधरी बांग्लादेश में हुई सम्मानित,बधाइयो का लगा तांता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

“मैं गंगा की उद्गम से पदमा तट पर आई हूँ”

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज की बेटी निधि चौधरी ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है । मालूम हो  की निधि को बांग्लादेश में सम्मानित किया गया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंग्लादेश में शब्द शर साहित्य द्वारा एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।उक्त कवि सम्मेलन में विभिन्न देशों के साहित्यकारों ने  भाग लिया। इसी कड़ी के तहत निधि चौधरी को  असद् उज्जमा नूर संसद सदस्य सह मंत्री सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा मोमेंटो शॉल और बुके दे कर सम्मानित किया गया।

 बताते चले कि निधि चौधरी अपनी कविताओं द्वारा ना केवल बिहार बल्कि पूरे हिंदुस्तान में अपनी एक पहचान रखती है। और इस बार इनकी कलम की गूंज सीमा के पार बंग्लादेश की मिट्टी तक पहुँची। उनके द्वारा रचित गीत “मैं भारत की बेटी हूँ” … से बंग्लादेश के श्रोता झूम उठे।

निधि की परवरिश गाँव के धूल मिट्टी भरी पगडंडियों में हुई। इस गाँव की बेटी को जब विदेश में सम्मानित किया गया ।जिले वासियों को जैसे ही यह खबर मिली उसके बाद लोगो मे बेहद हर्ष व्याप्त है।

निधि ने सिर्फ साहित्यिक क्षेत्र ही नही अपितु एक बेहतरीन शिक्षिका के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। वो ना केवल बच्चों की प्यारी शिक्षिका है बल्कि एक अच्छी स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर भी हैं। उनकी उपलब्धियों की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है और दर्जनों लोगो ने बधाई दी है ।

किशनगंज की बेटी निधि चौधरी बांग्लादेश में हुई सम्मानित,बधाइयो का लगा तांता