प्रदीप शर्मा, ठाकुरगंज :-
नगर पंचायत ठाकुरगंज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पंचायत प्रशासनिक भवन सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्री कृष्ण सिंह (सिकंदर पटेल) उप मुख्य पार्षद सहित सभी 12 वार्ड पार्षदों को शपथ दिलाई गई। ठाकुरगंज नगर में अधिकतर महिला पार्षद चुनाव जीत कर आई है ।
मालूम हो की उप मुख्य पार्षद सहित कुल 7 पार्षद महिलाएं है, शपथ ग्रहण दिलाने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई थी । शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत के विकास की रूपरेखा जनप्रतिनिधियों द्वारा खींचने पर विमर्श हुआ। शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष सिकंदर पटेल निकाय चुनाव के वक्त उनके द्वारा जो वायदा किया गया है ।
उसे वह हर हालत में पूर्ण करेंगे उन्होंने कहा कि पंचायत में नक्शे के अनुरूप भवन निर्माण करवाया जाएगा साथ ही जल्दी नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा जिससे कि आवागमन में हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके। इस मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, एवं कई पदाधिकारीगण एवं नगर के कर्मी व नगर के गणमान्य समाज सेवी उपस्थित थे ।