बिहार : 41 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या ,अमरीकी संस्था ने सरकार पर उठाए सवाल ,एक बार फिर बदले गए सचिव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

बिहार में चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या 41111 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 26 जुलाई को 812 और 25 जुलाई को 1048 नए संक्रमित मिले। 24 जुलाई को रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद 332 नए मरीज मिले। इस तरह तीन दिन में कुल 2192 नए मरीज मिले। पिछले 24 घंटे में 14236 सैम्पल की जांच हुई है। 27844 मरीज ठीक हुए हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 553 नए मरीज मिले है 

सूबे के किशनगंज में 60, पूर्णिया 82,कटिहार 25, अररिया 30 नए मरीज मिले है वहीं अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले है ।

मालूम हो कि अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में बिहार  स्वास्थ विभाग पर सवाल खड़े कर दिए है ।यूनिवर्सिटी द्वारा शोध में यह बताया गया कि कोविड-19 डेटा रिपोर्टिंग में   गुणवत्ता का अभाव है ।जिसके बाद विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रही है ।

महामारी काल में सरकार ने एक बार फिर से स्वास्थ सचिव को बदल दिया है ।मालूम हो कि दो दिन से यह कयास लगाए जा रहे थे कि स्वास्थ सचिव बदले जा सकते है जो सच हुआ और देर शाम प्रत्य अमृत को स्वास्थ सचिव मनोनीत किया गया ।

उनके मनोनयन की सूचना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना काल में तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को बदला है। ऐसा करने वाला शायद बिहार अकेला प्रदेश है। कहा है कि धूल चेहरे पर जमा है और सरकार आइना साफ करने में लगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि स्थिति को दुरुस्त करना है तो पहले स्वास्थ्य मंत्री को बदलना चाहिए। 

बिहार : 41 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या ,अमरीकी संस्था ने सरकार पर उठाए सवाल ,एक बार फिर बदले गए सचिव

error: Content is protected !!