किशनगंज /प्रतिनिधि
विहान नहीं वरदान है उक्त बाते शैक्षणिक केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह बात पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के मुखिया बरियार मरांडी ने कही ।उन्होंने कहा कि विहान संस्था जिस प्रकार जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर रही है ,मानव व्यापार या अन्य विपरीत परिस्थितियों में आ गए बच्चियों के परिवारों को आर्थिक संरक्षण देती है, सरकार के विभिन्न योजनाओं में उस परिवार को जोड़ने का प्रयास करती है और अब विशेषकर समाज के वंचित और निर्धन परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रयास कर रही है।

यह सराहनीय है निश्चित रूप से विहान संस्था का यह प्रयास सफल होगा और अपना समाज मानव व्यापार जैसे कुत्सित विचार से मुक्त होगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक हम हैं हम तन मन धन से बिहार संस्था के कार्यों को देखते हुए उसे मदद करने के लिए तैयार हैं ।
विहान संस्था के द्वारा पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित मकान पोखर गांव में जरूरतमंद निर्धन 25 बच्चियों को निशुल्क शिक्षा देने तथा शिक्षण सामग्री देने का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसका फीता काटकर उद्घाटन करते हुए उक्त बातें पंचायत के मुखिया बरियार मरांडी ने कहीं कार्यक्रम में विहान संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रणधीर कुमार तथा कानूनी सलाहकार अधिवक्ता पंकज कुमार झा सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं बच्चे उपस्थित थे।