किशंगनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों और पियक्कड़ों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। कोचाधामन थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान मसानगांव निवासी लक्खी उरांव को दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि शहर के कैलाश चौक के निकट खुले मैदान में कुछ लोगों के द्वारा शराब का सेवन करने की सूचना पर टीम ने कार्रवाई कर चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान ढ़ेकसरा निवासी हेलारूस करकेंटा के पास से 250 एम एल, वैशाली निवासी महेश्वर सहनी के पास से 300 एम एल, समस्तीपुर निवासी धनीचंद पासवान के पास से 500 एम एल और गंगाराम के पास से 300 एम एल देशी चुलाई शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।