किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना क्षेत्र के लहरा चौक के निकट वाहन जांच के दौरान बीआर 37 एच 9146 नंबर की बाइक सवार तीनो युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कौआटोली निवासी अतुल कुमार सिंह, मजगामा अनगढ़ निवासी राहुल कुमार सिंह और मोहम्मदपुर कोचाधामन निवासी शौकीन कुमार के रूप में की गई।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक पानी वाला मोटर बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर आ रहा था। लेकिन पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिससे पुलिस का शक गहरा गया।
टीम में शामिल जवानों ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि चोरी की मोटर को वे लोग तेतालिया बेचने के लिए जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।