अररिया : फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा निशुल्क कैंसर जांच शिविर का किया गया आयोजन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

शिविर में 200 से अधिक लोगो का किया गया टेस्ट

अररिया /बिपुल विश्वास

 मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा द्वारा लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे लायंस नेत्रालय में एक दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें पैप्स स्मीयर, मैमोग्राफी, पीएसए, सीए125, आदि जैसे परीक्षण नि:शुल्क किए गए. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष निशांत गोयल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डॉ हरि किशोर सिंह, डॉ अजय सिंह व बछराज राकेचा ने किया और 200 से ज्यादा टेस्ट किए गए . डॉ मानव महेश, डॉ सरबजीत निरंजन, डॉ शीला कुमार, डॉ रेशमा अली, डॉ तरुण सिंह, डॉ आकाश अभिनव, डॉ राहुल भगत सहित डॉक्टरों की टीम, मरीजों की जांच के लिए मौजूद थे।

 डॉ. अजय सिंह ने बताया कि पहली बार फारबिसगंज में इस तरह का कैंप लगाया गया है और उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच से हर साल ऐसे कैंप आयोजित करने को कहा है. मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य गौरव जैन (कोषाध्यक्ष), कुणाल केडिया, आदर्श गोयल, नितेश अग्रवाल, प्रमोद केडिया, सौरव अग्रवाल, विपुल छाजेर, प्रियेश अग्रवाल, शुभम फिटकरीवाला, हर्ष बैद, मयंक अग्रवाल,आनंद दोकानिया, अंकित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल पूरे जोश के साथ मौजूद रहे। लायंस क्लब के सदस्य दीपक अग्रवाल, हरीश गोयल, सुमित अग्रवाल, अमित शर्मा, अभिषेक दुगर, जय कुमार अग्रवाल, अरुण सिंह, लक्ष्मण शर्मा, आलोक अग्रवाल, संजीव मल्लिक शिविर में उपस्थित था और उन्होंने युवा मंच को पूरा सहयोग प्रदान किया.

अररिया : फारबिसगंज में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा निशुल्क कैंसर जांच शिविर का किया गया आयोजन 

error: Content is protected !!