जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने एसपी को सौंपा आवेदन ।सकुशल घर वापसी की मांग
देश के करीब 500 युवकों को बंधक बना कर करवाया जा रहा है गैर कानूनी कार्य -मुजाहिद आलम

किशनगंज /प्रतिनिधि
सीमावर्ती किशनगंज जिले सहित आस पास के इलाकों में दर्जनों कबूतर बाज सक्रिय है जो विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवाओं को विदेश भेजते है और वहां ऐसे युवकों से गलत कार्य करवाया जाता है ।ताजा मामला जिले के पोठिया प्रखंड निवासी फकरुद्दीन पिता गफरुद्दीन और दौला निवासी शाहजहा से जुड़ा हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों युवक जो की पेशे से इंजीनियर है को विदेशी कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक एजेंट ने विदेश भेजा लेकिन वहां उन्हें बंधक बना लिया गया है ।जिसकी जानकारी जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम को युवकों के परिजनों ने दी ।जिसके बाद श्री आलम ने एसपी डॉ इनामुल हक से मिलकर आवेदन सौप कर युवकों के शकुशल वापसी की मांग की है।
श्री आलम ने बताया की पोठिया थाना क्षेत्र के गोगनाती निवासी फखरूद्दीन,पिता गफरूद्दीन एवं किशनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत मनझोक -दौला निवासी मो शाहज़हां,पिता अब्दुल गफ्फार जो हैदराबाद से बी टेक पास कर नौकरी की तालाश में थे कि पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पांछगछिया निवासी अब्दुल हलीम ने दोनों से पांच पांच लाख रुपया लेकर कम्बोडिया में नागा वर्ल्ड कम्पनी में Customer Support Executive के पद पर नौकरी देने की बात कही थी।इसी कड़ी में 9 सितंबर को हैदराबाद से बैंकॉक फ्लाईट से ले जाया गया।
वहां से समुद्री रास्ते से कमबोडिया की जगह मायावड्डी ले जाया गया।मायावड्डी म्यामर थाईलैंड सीमा पर अवस्थित हैं। जहां इन लोगों को बंधक बनाकर गैर कानूनी काम कराया जा रहा है। नहीं करने पर इन लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।इस संबंध में परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के आवेदन पर पुलिस अधिक्षक किशनगंज ने कानूनी कारवाई का आश्वासन दिया है।एसपी ने
विदेश मंत्रालय एवं भारतीय उच्चायुक्त म्यामार से सम्पर्क कर जल्द घर घर लाने हेतु पहल करने की बात कही है।