डेस्क:दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणाम हेतु मतों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रहीं है ।वही कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर है ।रुझानों के मुताबिक बीजेपी 104,कांग्रेस 11 जबकि आम आदमी पार्टी 129 एवं अन्य 5 सीटों पर आगे चल रही है ।
वही बीएसपी भी एक सीट पर आगे चल रही है। रुझानों के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है की एमसीडी का मेयर बीजेपी का बनेगा ।मालूम हो की सभी 250 सीटों पर मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है ।
बीजेपी :105
आम आदमी पार्टी :129
कांग्रेस :11
अन्य :5
Delhi: AAP ने 89 सीटों पर जीत हासिल की है और 47 पर आगे चल रही है, BJP ने 69 सीटों पर जीत हासिल की है और 32 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.
कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं, 5 पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवार ने 1 जीत दर्ज़ की, 2 पर आगे हैं.