
किशनगंज /सागर चन्द्रा
मद्यनिषेध कानून की सरेआम धज्जियाँ उड़ाने वाले आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व डुमरिया वार्ड नंबर 29 निवासी आरोपी विनोद चौहान के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी को दूसरी बार शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि सोमवार शाम आरोपी को एसपी कार्यालय से मात्र चंद कदम दूर नशे की हालत में उलजलूल हरकत करते पाया गया था। सरेआम मद्यनिषेध कानून की धज्जियां उड़ती देख मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपी के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Post Views: 211