
पूर्णियाँ/प्रतिनिधि
जैसे जैसे शहर अतिक्रमण मुक्त हो रहा है, जिलाधिकारी घूम घूम कर सौन्दर्यकरण की दिशा में प्लानिंग भी कर रहे है। रोजाना जिलाधिकारी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक से बढ़कर एक आइडिया शहरवासी भी दे रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को शहर को विकसित एवं सौंदर्यीकरण तथा जाम की समस्या से मुक्त कराने को लेकर जिला पदाधिकारी श्री सुहर्ष भगत द्वारा विभिन्न स्थलों एवं मार्गों का भौतिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी फोर्ड कंपनी, लाइन बाजार, खुश्की बाग, सनौली चौक, जीरोमाइल तथा नेवालाल चौक एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त पूर्णिया, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर तथा संबंधित पदाधिकारियों को लाइन बाजार के पार्किंग स्थल को और आगे शिव मंदिर तक बढ़ाने तथा खुश्की बाग एवं रेणु पार्क रोड में वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।