
किशनगंज /प्रतिनिधि
कला, संस्कृति एवम युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य निदेशालय)बिहार पटना तथा जिला प्रशासन,किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 स्थानीय टॉउन हॉल(अंबेडकर नगर भवन)में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदर्श कला और चाक्षुष कला में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।साथ ही प्रथम ,द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला स्तर युवा उत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी,श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी, रंजीत कुमार ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री का स्वागत किया।अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने प्रस्तुत किया। बिहार गान के साथ कलाकारो के प्रदर्शन की शुरुआत हुई।

युवा महोत्सव में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि किसी भी देश के विकास में कला ओर संस्कृति का महत्वपूर्ण योगदान होता है। गीत – संगीत ,नृत्य नाटक, शास्त्रीय गायन, कला सुगम संगीत लोक परंपराओं कला-प्रदर्शन चित्रकारी क्षेत्रों में एक बहुत बड़ा संग्रह मौजूद है जो मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में जाना जाता है। युवा उत्सव एक ऐसा मंच है जिसमें युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है ।
कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि एक निश्चित सोच के साथ आगे बढ़ने पर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।युवा ही देश के भविष्य हैं,उन्हें अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है प्रतिभाएं हर किसी में छुपी होती है बस उसे मंच प्रदान कर निखारने की जरूरत है।बच्चों को खेल- कूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी रुचि उतना ही जरूरी है।कार्यक्रम में कई विधा में प्रतिभागी भाग ले रहे है उनके बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
सभी के अंदर सभी गुण मौजूद होनी चाहिये तब ही उनका चौमुखी विकास होगा जब बच्चे विभिन्न कलाओं में भाग लेंगे तब ही उनका हाव् भाव विकसित होगा आप जिस भी क्षेत्र में जाए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।अच्छे शिक्षा के साथ खेल कूद ओर सांस्कृतिक कलाओं में भाग ले अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करे। बच्चों के अंदर अनेक प्रतिभा विधमान है, सही समय पर उनको उजागर कर उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है हमारे जिले के बच्चे तन मन से पूरी लगन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। उन्होंने शानदार आयोजन के लिये कला संस्कृति युवा विभाग आयोजन समिति शिक्षा विभाग शिक्षक व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं प्रदान किया ।
कार्यक्रम में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम में 200 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया था । जिसमे 150 प्रतिभागी भाग ले रहे है उन्होंने बताया कि इस तरह के युवा महोत्सव के जरिए युवाओं को प्रतिभाओं को जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।प्रतिभाओं की कमी नहीं है, उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
महाेत्सव में एक से बढ़ कर एक विभिन्न विद्याओं के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया।निर्णायक मंडली द्वारा बारीकी से युवाओं का मूल्यांकन किया गया तथा प्रत्येक विधा में प्रथन द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों की घोषणा किया। युवा उत्सव के तहत समुह लोक नृत्य, समूह गायन (एकल), लोकगीत ,लोक गाथा, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन (एकल) हारमोनियम वादन (सुगम) सुगम संगीत (एकल) शास्त्रीय नृत्य कत्थक वक्तृता विधाओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
अपर समाहर्त्ता – सह – जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,प्रमोद कुमार राम अपर समाहर्त्ता,अनूप कुमार,एसडीएम अमिताभ गुप्ता
वरीय उप समाहर्त्ता ,मंजूर आलम ,
डीईओ, सुभाष कुमार गुप्ता
रेडक्रॉस प्रभारी सचिव मिक़्क़ी साहा,सहयोगी शिक्षक
प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार,रजनीश रंजन, तृप्ति चटर्जी, प्रिया हलदार, स्वाति भारती, सोनम कुमारी, संगीता मौजूद रहे ।
जिला स्तरीय युवा उत्सव,2022-23 के विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले विजेता उप विजेता प्रतिभागी के नाम
विधा…
◆समूह लोक नृत्य :
प्रथम विजेता
अनन्या कुमारी गुप्ता
प्रोजेक्ट बालिका उ0 वि0, ठाकुरगंज
द्वितीय पुरुस्कार
तनीषा कुमारी,
+2 बालिका उच्च विधालय,किशनगंज
संगीता कुमारी
+2 कन्या उ0 वि0 पोठिया
◆समूह गायन:
प्रथम विजेता
अर्पणा मजूमदार
नृत्य कला मंदिर
द्वितीय पुरुस्कार
रिंकी कुमारी
+2 प्रो0 उ0 वि0 धनटोला
तृतीय स्थान
रिमझिम दास, +2 बा0 उ0 वि0 किशनगंज
◆एकल लोकगीत:
प्रथम पुरुस्कार
अंतरा घोष
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
द्वितीय पुरुस्कार
राधिका उपाध्याय एवं रिया कुमारी
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
तृतीय स्थान
सोनू ग्वाला
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
◆लोक गाथा (एकल)
प्रथम विजेता
सोनू ग्वाला
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
◆शास्त्रीय वादन (तबला)
प्रथम विजेता
झंटू कुमार बसाक
सरस्वती संगीत निकेतन
द्वितीय विजेता
सोनू ग्वाला
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
◆शास्त्रीय गायन (एकल)
अंतरा घोष
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
द्वितीय पुरुस्कार
नीरांजन चक्रवती
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
तृतीय स्थान
राधिका उपाध्याय
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
◆हारमोनियम वादन (सुगम)
प्रथम विजेता
अंतरा घोष
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
द्वितीय पुरुस्कार
सोनू ग्वाला
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
◆सुगम संगीत (एकल)
प्रथम विजेता
अंतरा घोष
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
द्वितीय विजेता
नीरांजन चक्रवती
नृत्य कला मंदिर,किशनगंज
◆शास्त्रीय नृत्य (कत्थक)
प्रथम विजेता
अनामिका घोष
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
द्वितीय विजेता
लख्खी मोदी
नृत्य संगीत कला मंदिर, किशनगंज
तृतीय स्थान
अर्पणा मजूमदार
+2 बालिका उ0 वि0 किशनगंज
◆वक्तृता
गोपाल पासवान
मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज
चित्रकला
अनूप कुमार मंडल
इंटर उ0 वि0,किशनगंज
द्वितीय स्थान
गिरधारी कुमार मालहा
जिला कला संघ,किशनगंज
तृतीय स्थान
गार्गी अधिकारी
लाइन पारा, किशनगंज