किशनगंज :परिवारिक विवाद में महिला ने खाया जहर,इलाज के दौरान मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पारिवारिक विवाद में विषपान करनेवाली महिला की मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने नयागंज पौआखाली निवासी बिंदो देवी पति डोहालाल हरिजन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने ऐंबुलेंस में दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा बिंदो देवी को मृत घोषित करते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इस बीच अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशनगंज :परिवारिक विवाद में महिला ने खाया जहर,इलाज के दौरान मौत