
किशनगंज /सागर चन्द्रा
डीएम आवास के निकट सर्विस रोड किनारे एक अज्ञात बृद्ध को बेसुध पड़ा देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन भीड़ बृद्ध का शिनाख्त करने में नाकाम रही। इस बीच कुछ स्थानीय लोग मानवता का परिचय देते हुए बृद्ध की मदद के लिए आगे बढ़े। लोगों ने बृद्ध को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया और उनके पास से बरामद मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा गांव निवासी पीड़ित निजामुद्दीन विगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। शनिवार शाम वे अचानक गायब हो गए। मोबाइल से भी उनसे संपर्क नहीं हो रहा था।
घटना के बाद परिजनों ने हरसंभव ठिकानों पर उनकी तलाश की। लेकिन निजामुद्दीन को ढ़ूंढ़ निकालने में नाकाम रहने से वे किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे। लेकिन वे भटक कर किशनगंज पहुंच गए। बहरहाल परिजनों ने मदद का हाथ बढ़ाने वाले लोगों को साधूवाद दिया और उन्हें घर वापस लेकर चले गए।