Kishanganj:अपराध की योजना बना रहे हैं चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गस्त पर निकली टाउन थाना पुलिस ने कारगिल पार्क में छिपकर अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से दो धारदार हथियार भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार धरमगंज वार्ड नंबर 28 निवासी कादिर प्रवेज पिता नूर इस्लाम, मो.आशिक पिता जमालुद्दीन और गणेश पासवान पिता शिबू पासवान के साथ साथ रूईधासा निवासी बासु पोद्दार पिता कैलाश पोद्दार के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

वहीं टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इनकी कुंडली खंगालने में जुट गई है। यह गिरोह चोरी के साथ साथ छिनतई की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था।

Kishanganj:अपराध की योजना बना रहे हैं चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार