किशनगंज: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से हुई घायल, अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

धरमगंज गुरूद्वारा के समीप तेजरफ्तार ट्रेन के चपेट में आकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रेन के चालक और गार्ड के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में अन्य अधिकारी और जवान फौरन घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में युवती का दांया हाथ कट कर शरीर से अलग हो

गया और शरीर के अन्य अंगों में भी गहरी चोटें आई थी। आरपीएफ जवानों ने घटनास्थल के निकट से लावारिस अवस्था में एक स्कुटी भी बरामद किया है।

इधर सदर अस्पताल में उपस्थित लोगों ने घायल की पहचान धरमगंज केलाबगान निवासी खुशबू कुमारी पिता रामचंद्र कामती के रूप में की।

स्थानीय लोगों ने फौरन पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इधर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।

किशनगंज: तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से हुई घायल, अस्पताल में भर्ती