अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

 अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयोजकत्व में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शनिवार को हुआ ।मालूम हो की बहादुरगंज के समेश्वर पंचायत के बिलासी में दो दिवसीय यथा 26 और 27 नवंबर को गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।उससे पूर्व आज सैकड़ों की संख्या में भक्तो द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

परमांपरिक भेषभूषा में सजी महिलाए माथे पर कलश लिए जलाशय पर पहुंची जहां से जलभर लाया गया।तत्पश्चात विधि विधान से यज्ञ का शुभारंभ हुआ।इस मौके पर अश्विनी सिन्हा ,मुकेश सिन्हा ,अतुल सिन्हा,प्रियतम सिन्हा ,प्रफुल सिन्हा,हलधर प्रसाद सिन्हा ,श्यामल कुमार, पप्पू कुमार, सेंफूल कुमार, निशि कान्त सिन्हा,बिष्णु लाल हरिजन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा