
किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर शराब तस्करों और पियक्कड़ों के धरपकड़ के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चला रखा है। गुरुवार रात उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर महेशबथना गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे काली मंदिर वार्ड नंबर चार निवासी बबलू महतो को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि गलगलिया चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने पोठिया हल्दीबाड़ी निवासी मो.सब्बीर, चुरलीहाट निवासी नवनीत कुमार व सरफराज अंसारी के साथ साथ बंदरबाड़ी गलगलिया निवासी अमरजीत सिंह और खरौनी गलगलिया निवासी रंजीत कुमार को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर सभी आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।